Bihar Election 2020:बिहार के हर शख्स को फ्री में लगेगा कोरोना वैक्सीन, यहां जाने घोषणा पत्र में BJP ने क्या-क्या वादे किए
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में ये संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी की तरफ से जारी घोषणा पत्र में 5 सूत्र, 1 लक्ष्य, 11 बड़े संकल्प का वादा किया गया है. इस दौरान बीजेपी की ओर से नए नारे भी दिए हैं, जो है ‘भाजपा है तो भरोसा है’. वहीं पार्टी ने सरकार आने पर पूरे बिहार में मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगवाने और 19 लाख नौकरी देने का वादा किया है.
लक्ष्य 1- आत्मनिर्भर बिहार,
सूत्र 5- गांव, शहर, उद्योग, शिक्षा, कृषि का विकास,इन मंत्रों को लेकर चलना है,
मोदीजी के सपने को पूरा करना है,“आत्मनिर्भर बिहार” बनाना है।#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/OcWfGkpUmv
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
तो चलिए जानते है कि बिहार के संकल्प पत्र में बीजेपी के वादे क्या हैं…
1. हर बिहारवासी को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा कोरोना का टीका.
2. मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी शिक्षा को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराना.
3. आने वाले 1 वर्ष में राज्य के सभी प्रकार के विद्यालय, उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति कराना
4. नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब में अगले 5 सालों में 5 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना.
5. एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का वादा.
6. एक लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी. 2024 तक दरभंगा एम्स को चालू करवाना.
7. धान और गेहूं के बाद दलहन की खरीद भी MSP की निर्धारित दरों पर करना.
8. 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देने का वादा.
9. 2 साल में 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग लगाने का वादा.
10. 2 साल में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों का उत्पादन बढ़ाना.
11. किसान उत्पाद संघों की बेहतर सप्लाई चेन बनाना, जिससे 10 लाख रोजगार पैदा होंगे.
आपको बता दें कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जदयू साथ चुनाव लड़ रही हैं. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनडीए की सरकार आने पर नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे.