झारखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान
कोरोना के बाद ब्लैक फंगस के खतरे के मद्देनजर झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. बता दें कि झारखण्ड में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे थे. राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं लेकिन ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM के निदेश के बाद #BlackFungus को महामारी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू। pic.twitter.com/4biuyUK3kb
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) June 15, 2021
जहां बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के मात्र 151 मामले सामने आये और इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि राज्य में ब्लैक फंगस से पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं ब्लैक फंगस के चार नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 130 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 79 मामलों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है और 51 मामले अभी संदिग्ध हैं. वही इस बिमारी से 37 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखण्ड के नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी के मुताबिक, राज्य में ब्लैक फंगस से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस से मृत्यु दर 40 फिसदी है.