Breaking News : Facebook, Insta और WhatsApp के बाद अब Gmail डाउन, जानें क्यों?
अभी हाल ही में बीते दिनों फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सर्विस डाउन हो गई थी. अब Gmail की सर्विस भी काम नहीं कर रही है. भारत के कई हिस्सों में लोग गूगल की इस फ्री ईमेल सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. Gmail यूजर्स न तो मेल सेंड कर पा रहे हैं ना ही उन्हें कोई मेल मिल पा रहा है.
इंटरनेट सर्विस आउटेज पर नजर रखने वाली साइट Down Detector के अनुसार 68 परसेंट लोगों ने रिपोर्ट किया है कि उन्हें वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. 18 परसेंट यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन को रिपोर्ट किया जबकि 14 परसेंट यूजर्स को लॉगिन में दिक्कत आ रही है. इसको लेकर लोग ट्विटर पर भी रिपोर्ट कर रहे हैं. लोग #gmaildown के साथ ट्वीट कर रहे हैं. कंपनी ने अभी तक आउटेज का कारण नहीं बताया है. भारत के कई हिस्सों से यूजर्स जीमेल के डाउन रहने की शिकायत कर रहे हैं.
STORY BY – UPASANA SINGH