Breaking News: तमिलनाडु के एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 5 लोगों की मौत
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ है. इस हादसे में पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे 5 लोगों की मौत की खबर है. वही चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच में जुट गए है.
बता दें कि जहां पटाखा फैक्ट्री है वो कुड्डालोर का कट्टूमन्नारकोली इलाका है. ये इलाका तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की वजह का अभी पता नहीं लगा है. इसके लिए पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरु कर दी है.