सीसीएल ने 53खनन क्षेत्रों में 78हजार पौधों का रोपण किया

रांची: भारत सरकार के पौधरोपण अभियान के तहत सीसीएल ने अपने 53 खनिज क्षेत्रों में लगभग 78000 पौधों का रोपण कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। सीसीएल के सीएमडी पी एम प्रसाद ने कहा कि कंपनी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत है और इस बार वृक्षारोपण करने का लक्ष्य ताकि वातावरण में ऑक्सीजन का संतुलन बरकरार रहे।

 

भारत सरकार के ‘वृक्षारोपण अभियान 2021’ में सेन्‍ट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (सीसीएल) सहित सभी क्षेत्र एवं ईकाई वर्चुअल माध्‍यम से जुड़ कर पौधरोपण एवं वितरण कर अपना महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाया। सीसीएल के सीएमडी   पी.एम. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)   भोला सिंह, निदेशक (वित्‍त)   कदत्तूर रंगनाथन वासुदेवन सहित जनप्रतिनिधिगण ने सीसीएल मुख्‍यालय, रांची में पौधारोपण किया। पूरे सीसीएल में एक लाख से अधिक पौधारोपण एवं वितरण किया जा रहा है।

 

वृक्षारोपण के उपरांत   पी.एम. प्रसाद ने  कहा कि हम आगामी कई परियोजना पर कार्य करने जा रहे हैं और हमारे लिए पर्यावरण को बचाना भी जरूरी है ताकि आने वाले भविष्य में ऑक्सीजन की कमी दोबारा ना हो।