सीएम योगी ने दी बुनकरों को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की बधाई, कही ये बड़ी बात…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को बुनकरों को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए कहा है कि अपने परिश्रम से हथकरघा उद्योग को संवारने वाले सभी बुनकरों और हस्तशिल्पियों को ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ की बधाई एवं शुभकामनाएं.
अपने परिश्रम से हथकरघा उद्योग को संवारने वाले सभी बुनकरों व हस्तशिल्पियों को ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ की बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइए, ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के निर्माण हेतु @UPGovt की ‘ODOP योजना’ से जुड़ें एवं आदरणीय प्रधानमंत्री जी की ‘वोकल फॉर लोकल’ की संकल्पना को साकार करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2021
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में आगे लिखा है कि ‘आइए, ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ‘ODOP योजना’ से जुड़ें एवं आदरणीय प्रधानमंत्री जी की ‘वोकल फॉर लोकल’ की संकल्पना को साकार करें.’ बता दें कि हर साल 7 अगस्त को देश में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है. यह दिन हथकरघा समुदाय को सम्मानित करने और भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में उनके योगदान को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है।