Corona: देश में एक दिन में 39,070 नए कोरोना केस, जानें ताजा अपडेट
देश में कोरोना की दूसरी लहर अब स्थिर है. देश में हर रोज करीब 40 हजार नए मामले लेकिन अब भी सामने आ रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 39,070 नए कोरोना मामले सामने आए और इस दौरान 491 संक्रमितों की मौत हो गई है. सबसे अच्छी बात ये है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 43,910 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल से 5331 एक्टिव केस कम हो गए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज सुबह 8 बजे दी गई अपडेट के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति कुछ इस प्रकार है-
कुल केस: 3,18,95,385
एक्टिव मामले: 4,06,822
कुल रिकवरी: 3,10,99,771
कुल मौतें: 4,27,862
कुल टीकाकरण– 50 करोड़ 68 लाख 10 हजार डोज दी गई
भारत में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.29 फीसदी हैं.