Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में 14,989 नए कोरोना केस, 98 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 986 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 98 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1 करोड़ 11 लाख 39 हजार 516 पहुंच गई है. इनमें से 1 लाख 57 हजार 346 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 1 लाख 70 हजार 126 हो गई है,यानी इनका अभी भी कोरोना का इलाज चल रहा है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1 करोड़ 8 लाख 12 हजार 44 हो गई है, मतलब ये लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके है.
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा चरण भी 1 मार्च से शुरू हो चुका है. इसके तहत 60 साल से ऊपर के लोगों और गंभीर बीमारी या एक से अधिक बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका दिया जा रहा है.अब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन 1,54,61,864 लोगों को लगाई जा चुकी है.