Corona Update: एक दिन में 37 हजार नए केस, रिकवरी रेट पहुंचा 97.22%
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अब सुस्त पड़ती हुई नजर आ रही है. लेकिन फिर भी बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 37 हजार नए मामले दर्ज किए गए है और इस दौरान 724 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि,राहत देने वाली बात है कि इस दौरान कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर नए मामलों के मुकाबले अधिक है. देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.22 फीसदी तक पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 74 हजार 376 हो गई है. देश में 3 करोड़ 14 हजार 713 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वही देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4 लाख 8 हजार 764 लोगों की जान जा चुकी है. अब सक्रिय केस की संख्या 4 लाख 50 हजार 899 रह गई है.
आइसीएमआर के मुताबिक, देश में रविवार तक कुल 43 करोड़ 23 लाख 17 हजार 813 सैंपल टेस्ट किए गए जिसमें से कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 32 हजार 343 सैंपल टेस्ट किए गए. देश में अब तक 37 करोड़ 73 लाख 52 हजार 501 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका हैं. इनमें पहला व दूसरा दोनों डोज लेने वाले लोग शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में 12 लाख 35 हजार 287 लोगों को टीके लगाये गए हैं.