Corona Update: भारत में 24 घंटे में 48648 नए केस, एक्टिव केस घटकर 6 लाख से हुआ कम
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.लेकिन राहत की बात ये है कि जितने मामले हर रोज़ बढ़ रहे है उससे 20 प्रतिशत ज़्यादा तेज़ी से कोरोना संक्रमित ठीक भी हो रहे है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48 हज़ार 648 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वही इस दौरान 563 मौतें भी हुई है.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक़, इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 80 लाख 88 हज़ार 851 हो गई है. वहीं इस महामारी से कुल मरने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 21 हज़ार 90 हो गई है.
हालाँकि अच्छी बात ये है कि अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से 12 गुना ज्यादा है. देश में ठीक हो चुके मरीज़ों की संख्या 73 लाख 73 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि एक्टिव केस की संख्या घटकर 5 लाख 94 हजार 386 हो गई है. जो की कोरोना काल में एक राहत की बात है.
वही देश में मृत्यु दर गिरकर अब करीब 1.5 फिसदी हो गई है. इसके साथ ही एक्टिव केस रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर घटकर 10 फिसदी हो गई है. वही रिकवरी रेट यानी ठीक होने वालों की दर भी लगातार सुधर रही है और देश में रिकवरी रेट 90.62% तक पहुंच गई है.