Corona Update: भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 84 हजार के करीब नए केस, एक दिन में कोरोना के 11,70,000 टेस्ट
भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है. देश में एक दिन में लगभग हर रोज 70 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे है. वही पिछले 24 घंटें में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 84 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं. ये अब तक का एक दिन में आया सबसे बड़ा उछाल है.
ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने की यही रफ्तार रही तो अगले 3 से 4 दिनों में ब्राजील को पछाड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बन जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटें में 83 हजार 883 नए मामले सामने आए है और 1 हजार 43 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 38 लाख 53 हजार हो गई है, इनमें से 67 हजार 376 लोगों की मौत हो चुकी है. वही 8 लाख 15 हजार सक्रिय मामले अभी भी बने हुए है. हालांकि राहत की बात ये है कि 29 लाख 70 हजार लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके है.
ऐसे में अगर हम इन आंकड़ो पर नजर डालते है तो पता लगता है कि कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब 3 गुना अधिक है, जो की कोरोना काल में दिल को सुकुन देने वाली खबर है.
वही एक अच्छी बात ये भी है कि देश में कोरोना से मृत्यु की दर दुनिया के औसत से कम है और इसमें लगातार गिरावट आ गई है. देश में मृत्यु दर गिरकर अब करीब 1.75 फिसदी हो गई है. इसके साथ ही एक्टिव केस रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर घटकर 21 फिसदी हो गई है. वही रिकवरी रेट यानी ठीक होने वालों की दर भी लगातार सुधर रही है और देश में रिकवरी रेट 77% तक पहुंच गई है. देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
वही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं.