Corona Update: बीते 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा नए मामले, रिकवरी रेट 97.68 फीसदी
देश में बीते 24 घंटें में कोरोना के 30 हजार 256 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि कल रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में 1.6 प्रतिशत कम है. हालांकि ये लगातार पांचवा दिन रहा जब देश में कोरोना के नए मामले 30 हजार के पार दर्ज किए गए. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 295 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई. वही बीते एक दिन में 43 हजार 938 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
इसके साथ ही देश में अबतक कुल 3 करोड़ 34 लाख 78 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4 लाख 45 हजार 133 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात है कि अबतक 3 करोड़ 27 लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. वही जिनका अभी कोरोना का इलाज चल रहा है उनकी संख्या कुल 3 लाख 18 हजार 181 हैं.भारत में फिलहाल कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.68 फीसदी है. एक्टिव केस 0.99 फीसदी हैं.
देश में रोजाना सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आ रहे हैं. केरल में 24 घंटे में 19 हजार 653 नए मामले आए जबकि इस दौरान 152 लोगों की मौत हो गई. वही कोरोना महामारी के दौरान, सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहे महाराष्ट्र में एक दिन में 3 हजार 413 नए मामले दर्ज किए है जबकि 49 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान,गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश चार ऐसे बड़े राज्य हैं, जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौतें नहीं हुई. उत्तराखंड और झारखंड में भी बीते एक दिन में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. अगर बात राजधानी दिल्ली की करें तो दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई जबकि 28 नए मामले दर्ज किए गए.