Corona Update: बीते 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा नए केस, एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कल की अपेक्षा आज गिरावट देखने को मिली है.बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 31 हजार 222 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. इस दौरान 290 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटें में 42 हजार 942 मरीज ठीक भी हुए है.
इसी के साथ देश भर में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 हो गई है. जबकि कुल मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख 41 हजार 42 हो गया है. अब तक कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 3 करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 है. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 3 लाख 92 हजार 864 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 1.13 करोड़ डोज लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 69.90 करोड़ हो गया है.