Corona Update: बीते 24 घंटे में 35 हजार से अधिक केस, एक दिन में कोरोना वैक्सीन की लगाई गई 2.5 करोड़ खुराक
देश भर में कोरोना वायरस के मामले अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 35 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जिसमें केरल में आए कोरोना वायरस के 23 हजार 260 मामले भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार 662 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 281 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश ने शुक्रवार को वैक्सीनेशन के मामले में एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है.भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 2.5 करोड़ खुराक लगाई गई है, जो एक दिन में लगाई गई अब तक की सबसे अधिक संख्या है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 33 हजार 798 लोग ठीक भी हुए हैं. जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3.26 करोड़ लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 40 हजार 639 हो गए हैं. रिकवरी रेट 97.65 फीसद हो गई है. इसको मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 33 लाख 47 हजार 325 हो गई है. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 44 हजार 529 हो गई है.