Corona Update: कोरोना के नए मामलों की संख्या 50 हजार से भी कम, पढ़े ताजा आंकड़े
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार घटते हुए नजर आ रहे है. बीते 24 घंटे यानी सोमवार को 91 दिनों में सबसे कम मामले रिकॉर्ड किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 42 हजार 640 नए मामले दर्ज किे गए और इस दौरान 81 हजार 839 मरीज ठीक भी हुए है. वही बीते एक दिन में 1 हजार 167 मरीजों की मौत हो गई.
इसके सथ ही देश में कोरोना के कुल मामले बढ़ कर 2 करोड़ 99 लाख 77 हजार 861 हो गई है. कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 3 लाख 89 हजार 302 हो गई है. वही अभी तक कोरोना के कुल 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 38 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6 लाख 62 हजार 521 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में कल यानी सोमवार को कोरोना वायरस के 16 लाख 64 हजार 360 सैंपल टेस्ट किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 39 करोंड़ 40 लाख 72 हजार 142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में बीते 24 घंटे में 86 लाख 16 हजार 373 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 28 करोड़ 87 लाख 66 हजार 201 तक पहुंच गया है.
वही झारखंड में कोरोना के आंकड़ों को देखे तो बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 138 नए मामले दर्ज किए गए है. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3 लाख 44 हजार 543 हो गई है. सोमवार को राज्य में कोरोना से कीसी की भी मौत नहीं हुई है, जिससे कुल मरने वालों की संख्या 5 हजार 99 पर बना हुआ है. प्रदेश में कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 3 लाख 37 हजार 848 हो चुका हैं, जबकि 1596 संक्रमितों का इलाज अभी चल रहा है.