Corona Update: कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख के पार,मृत्यु दर 1.4 प्रतिशत
देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है जिससे एक बार फिर सरकारों की चिंता बढ़ गई है. देश में पिछले हफ्ते से कोरोना के एक्टिव मामलों का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ने लगा है. इसमें लगातार सातंवे दिन भी इजाफा देखने को मिला है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 14 हजार 199 हजार नए कोरोना मामले सामने आए है और इस दौरान 83 लोगों की मौत हो गई है.इसके साथ ही अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख 5 हजार 850 हो गए हैं. इनमें से कुल 1 लाख 56 हजार 385 लोगों की जान जा चुकी है.
हालांकि अच्छी बात ये है कि 1 करोड़ 6 लाख 99 हजार 410 लोग कोरोना से जंग जीत चुके है.वही देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 50 हजार 55 हो गई है, मतलब इनका अभी भी कोरोना का इलाज चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,भारत में ठीक होने वालों की दर 97.25 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.4 प्रतिशत है. देश में अबतक कुल एक करोड़ 11 लाख 16 हजार 854 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.