Corona Updates: देश में कोरोना से ठीक हुए लोगो का आंकड़ा पहुंचा 98.00 प्रतिशत तक
देश में अब कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटो में कोरोना के 18,132 नए मामले सामने आए हैं. यह मामले बीते 215 दिनों में सबसे कम है. देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालो की संख्या कुल 21,563 हो गयी हैं. अब देश में ठीक होने वालो लोगो की संख्या कुल संख्या 3,32,93,478 हो गयी है. वही दूसरी तरफ देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना 18,132 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले पिछले 215 दिनों में सबसे कम हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार 24 घंटे में कोरोना से 21,563 लोग ठीक हुए हैं. अब देश में कोरोना से ठीक होने वालों लोगो की कुल संख्या 3,32,93,478 हो गयी है. अब रिकवरी रेट 98.00 प्रतिशत तक पहुंच गया हैं. जो कि मार्च के महीने 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. अगर बात कि जाये भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों कि तो कुल संख्या 2,27,347 हो गयी है और ये आंकड़े पिछले 209 दिनों में सबसे कम है.
अगर बात करे वीकली पोजिटिविटी रेट तो वो 1.53 प्रतिशत है जो कि 108 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. अब डेली पोजिटिविटी रेट 1.75% है जो कि पिछले 42 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 193 लोगों की मौत हुई. देश में हो रहे वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 46,57,679 लोगो का टीकाकरण हुआ हैं. अब तक कुल 95,19,84,373 लोगो का वैक्सीनेशन हो चुका है.
STORY BY – UPASANA SINGH