जुलाई तक खत्म हो जायेगा कोरोना का कहर!लेकिन एक बुरी खबर भी है

कोरोना महामारी को लेकर दो खबर सामने आई है, एक अच्छी तो दूसरी बुरीअच्छी खबर ये है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर इस साल जुलाई तक थमने की संभावना है. वही बुरी खबर ये है कि करीब छह से आठ महीनों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ सकती है. भारत सरकार के विज्ञान मंत्रालय के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित वैज्ञानिकों के तीन सदस्यीय पैनल ने य अनुमान लगाया है. इसको लेकर भारत सरकार को अलर्ट भी कर दिया गया है.

कोरोना वायरस: यूपी में कल रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन -  BBC Hindi

SUTRA (संवेदनशील, अनिर्धारित, परीक्षण (सकारात्मक) और हटाए गए दृष्टिकोण) मॉडल का इस्तेमाल करते हुए वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी कि है कि मई के अंत में प्रति दिन लगभग डेढ़ लाख नए मामले सामने आएंगे और जून के अंत में हर रोज आने वाले मामले 20 हजार हो जाएंगे, जिसके बाद अनुमान है कि जुलाई तक कोरोना की दूसरी लहर थम सकती है.

पैनल के एक सदस्य और आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, केरल, सिक्किम, उत्तराखंड, गुजरात, हरियाणा के अलावा दिल्ली और गोवा जैसे राज्य में कोरोना का पीक आ चुका है.

बंगाल के कंटेनमेंट जोन में 19 जुलाई तक लॉकडाउन, अहमदाबाद में नियम तोड़ने  वालीं 400 से ज्यादा दुकानें सील - Jansatta

जबकि पूर्व और पूर्वोत्तर के राज्यों में अभी कोरोना का पीक नही आया है. असम में 20-21 मई, मेघालय में 30 मई, त्रिपुरा में 26-27 मई,तमिलनाडु 29 से 31 मई और पुडुचेरी में 19-20 मई तक कोरोना के पीक आने की संभावना है.

फिलहाल अभी हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश में 24 मई तक और पंजाब में 22 मई तक पीक आने की आशंका है.

वही पैनल के वैज्ञानिकों ने कहा है कि छह से आठ महीने में तीसरी लहर आने की उम्मीद है. आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह स्थानीयकृत होगा और बहुत से लोग प्रभावित नहीं होंगे क्योंकि वे टीकाकरण की जद में आ चुके होंगे. उन्होंने बताया कि कम से कम अक्टूबर 2021 तक तीसरी लहर नहीं आएगी.

आखिर कब खत्म होगा जानलेवा कोरोना का कहर? जानें WHO प्रमुख ने क्या कहा... -  When will coronavirus pandemic end who chief hopes in less than years -  Latest News & Updates

आपको बता दें कि SUTRA मॉडल, गणितीय मॉडल महामारी की तीव्रता का अनुमान लगाने में मदद करते हैं. SUTRA मॉडल बीते साल कोरोना महामारी आने के बाद कोरोना के प्रभाव की स्टडी करने के लिए अस्तित्व में आया था.