पिछले 24 घंटों में 145,384 नए कोरोना केस सामने आए और 794 लोगों की गयी जान

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी की चर्चा के बीच कोरोना की रफ़्तार बेकाबू हो गया है. पिछले 24 घंटे के डरावने आंकड़े सामने आये है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 145,384 नए कोरोना केस आए और 794 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 77,567 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 4, 6, 7 और 8 अप्रैल को एक लाख से ज्यादा केस आए थे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की कोरोना से संक्रमित हो गये हैं.  RSS के ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत आज दोपहर कोरोना पॉज़ीटिव हुये है। अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं तथा वे सामान्य जाँच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं।


आज देश में कोरोना की स्थिति-

कुल कोरोना केस- एक करोड़ 32 लाख 5 हजार 926
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 19 लाख 90 हजार 859
कुल एक्टिव केस- दस लाख 46 हजार 631
कुल मौत- एक लाख 68 हजार 436
कुल टीकाकरण- 9 करोड़ 80 लाख 75 हजार 160 डोज दी गई

सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित महाराष्ट्र में शुक्रवार को 58,993 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,88,540 हो गई.
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार को 8,521 नए कोविड मामले सामने आए हैं. महामारी की शुरुआत के बाद से दिल्ली में यह एक ही दिन में सामने आए मामलों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 77,567 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,19,90,859 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधी है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 10,46,631 पहुंच गए हैं.

दुनिया भर में नए कोरोना मरीज मिलने के मामले में अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़कर भारत पहले नंबर पर आ गया है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले नंबर पर अमेरिका- 31,802,772, दूसरे नंबर पर ब्राजील- 13,375,414 और तीसरे नंबर पर भारत  -13,205,926 है। शनिवार को अमेरिका में 85,368, ब्राजील में 89,090 और भारत में 1,45,384 नए केस दर्ज किए गए हैं। भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां पिछले कई दिनों से लगातार मामले एक लाख से ज्यादा आ रहे हैं।