कोरोना की वैक्सीन को लेकर सामने आई सबसे अच्छी खबर! बुजुर्गों पर भी कारगार होगी वैक्सीन
ऑक्सफ़ोर्ड में चल रही कोरोना वायरस वैक्सीन के ट्रायल के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. मिल रही खबरों के माने तो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राज़ेनेका जिस वैक्सीन को साथ में डेवलेप कर रहे हैं, उसका ताजा ट्रायल बुजुर्गों पर किया गया था. जो इम्युनिटी लेवल के पैमाने पर खरा उतरा है. दरअसल इस वैक्सीन के जरिए सिर्फ युवाओं को ही नहीं बल्कि बुजुर्गों का भी इम्यून सिस्टम मजबूत हुआ है जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कारगर साबित हो सकता है.
एस्ट्राज़ेनेका की ओर से बयान में कहा गया, ‘ये अच्छा परिणाम है कि युवा और बुजुर्ग दोनों में ही इम्युनिटी को लेकर रिस्पॉन्स समान रहा है, जबकि बुजुर्गों को प्रतिक्रिया क्षमता की उम्मीद पहले कम थी जिससे उनपर कोरोना का खतरा अधिक बढ़ता है, लेकिन ट्रायल सफल रहा. वहीँ ब्रिटिश हेल्थ सेक्रेटरी के मुताबिक, अभी वैक्सीन पूरी तरह से तैयार नहीं है लेकिन 2021 के पहले हाफ में हम उससे जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर सकते हैं ताकि लॉन्चिंग के वक्त कोई दिक्कत ना हो. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को कोरोना की वैक्सीन पर काम करते हुए करीब दस महीने हो गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन को उम्मीद है कि कुछ वैक्सीन 2021 तक बाजार में आने को उपलब्ध हो सकती हैं.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस वैक्सीन का ये अपडेट इस लिए अधिक मायने रखता है क्योंकि लाखों लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं और इनमें बुजुर्गो की संख्या भी अधिक है. अंत में आपको भी ये भी बताना जरूरी है अभी ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन अप्रूवल के बेहद करीब है, जबकि पी-फाइज़र और बायोएनटेक की वैक्सीन भी तेजी से अप्रूवल की ओर बढ़ रही हैं.
वल्डोमीटर आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 43,774,919 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,164,499 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 32,178,747 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 8,962,783 मामले हैं, वहीं 231,045 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 5,833,824 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।
दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुसरा देश भारत है यहां अबतक 7,945,888 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 119,535 लोगों की मौत हो चुकी है और ठिक होने वालों की संख्या 7,198,715 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 5,411,550 लोग संक्रमित हुए है और 157,451लोगों की मौत हुई जबकि 4,865,930 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,531,224 लोग संक्रमित है और अबतक 26,269 लोगों की मौत हो चुकी है, 1,146,096 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।