खतरा: आने वाला है साल का पहला चक्रवाती तुफान,भारत में मचा सकता है भारी तबाही
कोरोना महामारी के बीच एक और आफत देश में दस्तक देने वाला है. देश में साल 2021 का पहला चक्रवाती तूफान आने वाला है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में पूर्वी मध्य अरब सागर में एक चक्रवात बन सकता है.अनुमान है कि ये तूफान 17 और 18 को गुजरात में तबाही मचा सकता है.गुजरात के अलावा इसका असर लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक,गोवा और महाराष्ट्र में भी दिखाई दे सकता है. इसके कराण 14 से 16 मई के बीच केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, और महाराष्ट्र समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 15 और 16 मई से महाराष्ट्र के तटों पर भारी बारिश होगी. वहीं, मुंबई और आसपास के इलाकों में 17-19 मई के बीच भारी बारिश की संभावना है. जबकि, गुजरात के कई हिस्सों में 18 से 21 मई तक और 13 से 15 मई के बीच तमिलनाडु में बारिश होगी.
मौसम विभाग के भविष्यवाणी के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने इस मामले को लेकर एक बैठक की. बैठक में तटीय जिलों के अधिकारियों को चौकस रहने और जरूरी उपाय करने का निर्देश दिया.दूसरी ओर मौसम के खराब रहने की वजह से केरल सरकार ने सभी लोगों से केरल आपदा प्रबंधन की ओर से जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. आईएमडी ने मछुआरों को गहरे समंदर में नहीं जाने और तट पर लौट आने की सलाह दी है.
आपको बता दें कि इस साल के पहले चक्रवाती तूफान का नाम ‘ताऊ ते’ रखा गया है. ये देश के पश्चिमी तट से टकरा सकता है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 14 मई की सुबह दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके बाद ये 16 मई के करीब एक चक्रवाती तूफान के रूप में तेज हो सकता है. इसके 19-20 मई को गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ तट पहुंचने की संभावना है.
इसके मद्देनजर भारतीय मौसम विभाग ने 15-16 मई को लक्षद्वीप द्वीपसमूह के निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर और समीपवर्ती लक्षद्वीप-मालदीव क्षेत्र और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में समुद्र की स्थिति शुक्रवार-शनिवार को बहुत बदल जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिनों में इसके रुख को लेकर और बेहतर जानकारियां हासिल हो सकेंगी. लेकिन अगर14 मई को कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के बाद चक्रवात का नाम ‘तौकते’ रखा जाएगा. इसका मतलब है तेज आवाज करने वाली छिपकली.