मंगल ग्रह पर आने वाला है खतरनाक तूफान! क्या Mars Perseverance Rover बच पाएंगा?
मंगल ग्रह पर अक्सर तूफान आते हैं. जब ये तूफान आते है तब इतनी तेज हवाएं चलती है की बड़े-बड़े पत्थर भी चकनाचूर हो जाते हैं. लाल ग्रह यानी मंगल ग्रह पर एक बार धूल का तूफान आने वाला है. इस दौरान तेज बिजलियां कड़केंगी. इसके बाद से ही सवाल उठने लगे है कि क्या इस तूफान से नासा का भेजा गया मार्स पर्सिवियरेंस रोवर बच पाएगा?
बता दें कि ओरेगॉन यूनिवर्सिटी के जियोलॉजिस्ट जोशुआ मेंडेज हार्पर के मुताबिक, मार्स पर्सिवरेंस रोवर जिस जेजेरो क्रेटर में है, वहां पर कुछ दिन पहले ऐसा तूफान आकर जा चुका है. अब अगले तूफान के आने तक रोवर को कोई खतरा नहीं है. लेकिन जब ये तूफान आएगा तो लाल ग्रह का रंग बदलकर बैंगनी हो जाएगा. रोवर के सामने कई बार बिजलियां कड़कती हुई दिखाई देंगी.
जोशुआ ने बताया कि ये जल्दी ही होगा. इसलिए नासा ने जिस मकसद से मार्स पर्सिवियरेंस रोवर को मंगल ग्रह पर भेजा है, वह मकसद भी पूरा होगा. यानी मंगल ग्रह पर उठ रहे तूफान, बिजली, धूल, इलेक्ट्रिक चार्ज आदि का अध्ययन करने को मिलेगा. इस दौरान पर्सिवरेंस रोवर फिर ये दूर से तूफान की खूबसूरत तस्वीरें लेकर धरती पर भेजेगा.
नासा के लिए ये एक ऐसा मौका होगा जब वो मंगल ग्रह के बारे में और अधिक जानकारी जमा कर सकें.