दिल्ली में 48 डिग्री तक पहुंचा पारा, जाने कब बरसेगे बदरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई जगह पड़ रही चिलचिलाती गर्मी  ने लोगो का जीना मुश्किल कर रखा है। करीब आधे से ज्यादा भारत भयानक गर्मी की चपेट में हैं. देश के कुछ राज्यों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से लेकर 48.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। रविवार कोे दिल्ली में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इन सब के बीच भारत मौसम विभाग ने एक ऐसी खबर दी है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले एक-दो दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी और लू का प्रकोप कम होगा।

गर्मी से यहां जल्द मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पहाड़ी राज्यों से लेकर यूपी तक कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में यूपी (UP), उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट लेने की उम्मीद है। जहा ‘जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 और 17 मई को  तेज हवाओं के साथ गरज, बारिश और ओले गिरने की संभावना है वही उत्तर पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 16 और 17 मई को हल्की बारिश की संभावना ह।

राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेशमें 16 मई को आंधी-तूफान की संभावना है।

यहाँ होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार (17 मई)  को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तारखंड और गंगा के मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. इससे मौसम सुहाना हो सकता है और गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है।  वही 15 मई से 19 मई तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और माहे, लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्रों और सिक्किम में पांच दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है. इनके अलावा गंगीय बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और कर्नाटक में भी कई स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया गया है।

दिल्ली के लिए मौसम विभाग की गुड न्यूज

दिल्ली में जहा मई में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक  रिकॉर्ड किया गया है। दिल्ली के लिए गुड न्यूज़ यह है की पश्चिमी विक्षोभ के आने से बादल छाए हैं. ऐसे में कल (मंगलवार) से 3-4 दिन के लिए राहत मिलेगी. लेकिन उसके बाद तापमान फिर बढ़ेगा। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को आंधी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इससे तापमान लुढ़कने की संभावना है।