प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर को खुलवाने की मांग
रजरप्पा: देश की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्मस्तिका मंदिर को खोलने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन राज्य सरकार मंदिरों को खोलने के लिए अभी तक कोई निर्णय नहीं कर पाई है। भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल रजरप्पा पहुंचे और स्थानीय पंडा समाज व दुकानदारों के साथ मुलाकात किया। बताया की अगर 15 सितंबर तक झारखण्ड सरकार मंदिरो को खोलने का आदेश नहीं देती है तो 16 सितंबर को रजरप्पा मे पुरी तरह से बंद रहेगी । हमलोग लगातार मंदिर खोलने की मांग को लेकर मंदिर आन्दोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया । पिछ्ले दिनों हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में हमलोगो को उम्मीद थी कि मंदिर खोलने का निर्देश दिया जायेगा । लेकिन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट का हवाला देते हुए यह कहकर टाल दिया की उसका अध्ययन कर हम मंदिर खोलने पे विचार करेंगें । मै हेमन्त सरकार से पूछना चाहता हूं कि जब राज्य मे बियर बार, सीनेमा हॉल , पार्क ओर सभी तरह की गतिविधियां खोली जा रहीं थीं तो क्या कोर्ट का जजमेंट पढ़ा था ।
देश के सभी राज्य में मंदिर खुल गए है झारखण्ड छोड़कर आख़िर हेमंत सरकार को मंदिर खोलने मे आपत्ति क्यों है । आख़िर हिंदुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ कब तक, सरकार के इस तुष्टीकरण नीति से हिंदुओ में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । गठबंधन सरकार का यह दोहरा चरित्र, ये दोहरा मापदंड लोग अब बखूबी समझ चूके है ।जहां पे हमारी धर्म की बात होगी , आस्था ओर परंपरा के साथ खिलवाड़ किया जाएगा तो हम सरकार से भी लोहा लेने को तैयार है ।छिन्मस्तिका मंदिर जहां लाखों लोगो के आस्था का केंद्र है तो वहीं मंदिर के माध्यम से हज़ारों परिवारों का जीवन यापन होता है पिछले कई महीनों से मन्दिर बंद होने के कारण इनकी स्थिति काफी दयनीय हो गई ।
वहीं मंदिर बंद होने के बावजूद अन्य राज्यो से अभी भी कई लोग पूजा करने आते है किंतु उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। वहीं इस मौके पर सभी पंडा समाज के लोग व सभी दुकानदारों , फल फूल विक्रेता , नाई, नाविक ने हेमन्त सरकार के खिलाफ काफ़ी आक्रोश व्यक्त किया ओर 15 तारिक तक का समय दिया है अन्यथा सभी ने स्वेक्षा से विरोधस्वरूप 16 सितंबर को सामूहिक रुप से बंद की घोषणा की है । इस मौके पर रजरप्पा मंदिर के वरिष्ट पुजारी अजय पंडा, छोटू पंडा, भाजपा रामगढ़ के पूर्व जिलध्यक्ष चन्द्र शेखर चौधरी, वरिष्ट भाजपा नेता संतोष तिवारी, सन्तोष पंडा , ब्रर्जेश पंडा, छोटन पंडा , विप्लव पंडा, राकेश पंडा, रंजीत पंडा , रितिक पंडा , प्रभात पंडा, सुमीत सिंह, सुरेश महतो, सुनील यादव, नयन चटर्जी, अशोक करमाली, सन्नी साव, बिट्टू रजक, प्रकाश बेदिया सहित प्रीतम झा, कृष्णा केवट , छोटू केवट, दीपक सिंह, सहित कई दुकानदार उपस्थित थे।