क्या आप सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले इस चैलेंज #CallYourDogsName के बारे में जानते है?
कहते है कि कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते है. अभी हाल ही में इसका उदाहरण भी देखने को मिल रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया ऐसे वीडियो से भरा हुआ है जिन्हें देखकर आप हंस जरूर पड़ेंगे और कहेंगे हां वाकई कुत्ते होते ही है इंसानों के सबसे प्रिय मित्र.
My friend issued me this challenge…
Call your dog’s name when you’re right next to them 🥰 pic.twitter.com/PtOvXCODGC— Sarah Champion (@SarahChampion) January 27, 2021
आए दिन सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते है और जानवरों से जुड़े कई चैलेंज भी सोशल मीडिया पर समय- समय पर पर छाए रहते हैं. इस साल #CallYourDogsName चैलेंज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. यह सोशल मीडिया चलाने वालों का लेटेस्ट जुनून है जिसमे वे अपने क्यूट डॉग्स के साथ प्रैंक करते हुए नजर आ रहे है. ये वीडियोस् मालिकों के उनके डॉग्स के पास बैठने से शुरू होता हैं और डॉग्स के क्यूट रिक्शन के बाद खत्म हो जाता है.
View this post on Instagram
ऐसे कई वीडियो क्लिप इंटरनेट पर छाए हुए हैं,जिसमें डॉग ओनर्स अपने पालतू कुत्तों के ठीक बगल में बैठ कर अपने कुत्तों को उनका नाम लेकर बुलाते हैं.इस दौरान वे अपने पालतू जानवरों को न देखने का नाटक करते हैं और चैलेंज के अनुसार उन्हें अपने नाम से पुकारते हैं. पालतू कुत्ते इस बात पर कंफ्यूज हो जाते है और इसपर अगल-अगल तरीके से रिऐक्ट करते है.