लद्दाख में बीते 24 घंटे में दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतने तीव्रता का था भूकंप
लद्दाख में आज शनिवार सुबह एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. लेकिन राहत की बात रही कि इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, लद्दाख में शनिवार सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई. भूकंप कारगिल के पास महसूूस किया गया और इसकी गहराई जमीन के 40 किलोमीटर अंदर बताई गई है.
बीते 24 घंटे में ये दूसरी बार है जब लद्दाख में की धरती भूकंप के झटकों से हिल गई. इससे पहले यहां शुक्रवार की सुबह 11 बजकर 2 मिनट पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता थोड़ी अधिक रही, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई थी. मतलब साफ है कि आज शनिवार को जो भूकंप आया है, वो शुक्रवार के आए भूकंप के मुकाबले कम तीव्रता का रहा है. इसको लेह में महसूस किया गया था और इसकी गहराई 90 किलोमीटर मापी गई थी. बता दें कि बीते 24 घंटे में 6 अलग–अलग जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके है.