रेलवे प्लेटफोर्म पर पहुंचा हाथी, IPS ने कहा-“यात्रीगण कृपया ध्यान दें…”
हाथी जंगल में रहते हैं लेकिन आज कल हाथी इंसानी इलाकों में आने लगे आने लगे हैं. इसके पीछे की वजह शायद ये भी है कि उनके जीवन के साथ दखलअंदाजी बढ़ गयी है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हाथी रेलवे प्लेटफोर्म पर घूम रहा है.
गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हाथी प्लेटफोर्म पर घूम रहा था उस कोई भी यात्री वहां मौजूद नही दिखाई दे रहा है . इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें, #गजानन_एक्सप्रेस कुछ ही समय मे प्लेटफार्म नंबर 6 से गुज़रेगी. अपने-अपने कैमरे निकाल लें और सुरक्षित दूरी बनाकर रखें…’
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, #गजानन_एक्सप्रेस कुछ ही समय मे प्लेटफार्म नंबर 6 से गुज़रेगी. अपने-अपने कैमरे निकाल लें और सुरक्षित दूरी बनाकर रखें…
😂😂 pic.twitter.com/49xEve13pP— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 27, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 27 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 22 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. एक यूजर ने बताया कि यह वीडियो हरिद्वार रेलवे स्टेशन का है.