महाराष्ट्र और राजस्थान में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन, राज्य सरकारों ने लिया बड़ा फैसला
राजस्थान के 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि इसके लिए राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 25, 2021
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार भारत सरकार 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की तरह ही 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन का खर्च भी उठा लेती तो राज्यों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता.
राजस्थान सरकार से पहले आज महाराष्ट्र सरकार ने भी ये घोषणा की थी कि राज्य में 18 साल से लेकर 45 साल तक की उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे पहले उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के राज्य सरकारों ने भी यही फैसला किया है. बता दें कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन देने का अभियान शुरू हो रहा है. इसके लिए 28 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है.