हिमाचल: अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, अमित शाह ने CM जयराम ठाकुर से की बात
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धर्मशाला के भागसू नाग में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी करते हुए बादल फटने का अंदेशा भी जाहिर किया है. मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से आयी प्राकृतिक आपदा के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री श्री @jairamthakurbjp जी से बात की है। राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें शीघ्र वहाँ पहुँच रही हैं। गृह मंत्रालय स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहा है। केंद्र की ओर से हिमाचल को हर संभव मदद दी जाएगी।
— Amit Shah (@AmitShah) July 12, 2021
वही दूसरी ओर बादल फटने की घटना सामने आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात किया है और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है.अमित शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दि है. अमित शाह ने ट्वीट करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से आयी प्राकृतिक आपदा के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से बात की है. राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें शीघ्र वहाँ पहुँच रही हैं. गृह मंत्रालय स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहा है. केंद्र की ओर से हिमाचल को हर संभव मदद दी जाएगी.