आसमानी बिजली से कैसे करें बचाव, इन तरीकों को जरूर अपनाएं
देश के कई राज्यों में मौसम खराब है जिसकी वजह से कई जगहों से अकाशीय बिजली गिरने से मौत की खबर सामने आ रही है.
आकाशीय बिजली गिरने की लगातार हो रही घटना के बाद नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी (NDMA) ने इससे सावधानी बरतने के लिए डाइडलाइल जारी की है. NDMA ने ट्वीट करके बताया है कि आकाशीय बिजली गिरने के दौरान आप कैसे खुद का बचाव कर सकते हैं. NDMA ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आपको बिजली गरजने के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं. अगर घर से बाहर है तो क्या करें और अगर घर के अंदर है तो क्या करें.
What Will You Do When #Lightning Strikes?
Follow these Do’s and Don’ts! pic.twitter.com/z95xP66wyW
— NDMA India (@ndmaindia) July 5, 2020
NDMA के मुताबिक,
तूफान आने से पहले ही सभी बिजली के उपकरण बंद कर दें. साथ ही बिजली के तार भी निकाल दें.
इस दौरान तार वाले फोन का भी इस्तेमाल न करें.
खिड़की और दरवाजे से दूर रहें. घर के बरामदे से भी दूर रहें.
धातु के पाइप को बिल्कुल न छुये.
नल के पानी का इस्तेमाल नहीं करें.
अब अगर आप घर से बाहर हैं तो पेड़ के नीचे ना रुके.
दूर रहें और भीड़ में खड़े नहीं हों.
अगर आप बाहर हैं तो तुरंत घर में आ जाएं और धातु की छत से दूर ही रहें.
अगर आप इस दौरान पानी में हैं तो तुरंत पूल, तालाब से बाहर आ जाएं.
घर से बाहर फंस गए हैं तो जमीन पर नहीं बैठें और जमीन को हाथ भी नहीं लगाएं.
कार या बस में हैं तो उसी में रहें.
अगर फिर भी आप आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाते हैं तो तुरंत अस्पताल में जाए.
गौरतलब है कि बिहार में शनिवार को आसमानी बिजली के कहर से 20 लोगों की मौत हो गई थी. सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि इससे पहले गुरुवार को बिहार के 8 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई थी.