Jharkhand election results Update: JMM- कांग्रेस गठबंधन बहुमत के करीब, बीजेपी पिछड़ी ?
झारखंड विधानसभा 2019 के चुनाव के नतीजे आज सबके सामने होगा। इसके साथ ही आज झारखंड में यह भी तय हो जाएगा की आने वाले पांच सालों तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा। आज सुबह से लगातार झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर रूझान आ रहे हैं।

इन वोटों की गिनती में JMM- कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ, इस बार बीजेपी बहुमत से दूर दिखाई दे रही है। झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक विधानसभा के 81 सीटों पर पांच चरणों में चुनाव हुआ था। रूझानों में तेजी से बदलाव हो रहे है। लेकिन इन बदलावों के बावजूद भी जेएमएम गठबंधन अभी तक के गिनती में आगे चल रहा है।
अभी जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन 45 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 25, आजसू 4, जेवीएम 3 और अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं । वोटों की गिनती से यह कयास लगाया जा रहा है की जेएमएम के हेमंत सोरेन सूबे के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। रुझानों के अनुसार, बीजेपी बहुमत से दूर नजर आ रही है।