दक्षिण चीन सागर में डूबा हांगकांग का मशहूर ‘जंबो फ्लोटिंग रेस्तरां’, खराब मौसम का हुआ शिकार

हॉन्गकॉन्ग का मशहूर “जंबो फ्लोटिंग रेस्टोरेंट” (तैरता हुआ होटल )साउथ चाइना सी (दक्षिण चीन सागर) में डूब गया है। इसके मलिकाना हक वाली कंपनी “एबरडीन रेस्टोरेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड’” ने बताया कि शनिवार को दक्षिण चीन सागर में पारासेल द्वीप समूह के पास से गुजरते समय रेस्तरां खराब मौसम का शिकार हो गया था, जिससे उसके अंदर पानी भरने लगा और वह डूबने लगा। हांगकांग का प्रतिष्ठित जंबो फ्लोटिंग रेस्टोरेंट कई वर्षों से पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा है. इसको 1976 में खोला गया था और कैंटोनीज़ भोजन (Cantonese food) में अव्वल दर्जे का माना जाता था। 

कंपनी ने ट्वीट करके दी जानकारी 

कंपनी के मुताबिक इस हादसे में कोई भी क्रू मेंबर घायल नहीं हुआ है।  एबरडीन रेस्टोरेंट एंटरप्राइजेज कंपनी ने ट्वीटर पर बताया की  “दक्षिण चीन सागर में ज़िशा द्वीप से गुजरते समय, जहाज को खराब मौसम का सामना करना पड़ा. प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से जहाज पलट गया और फिर धीरे-धीरे यह समुद्र में डूब गया. इस जहाज की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कंपनी टोइंग ने इसे डूबने से बचाने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सकी”।  इस तैरते रेस्तरां को बचाने के सभी प्रयास नाकाम रहे और रविवार को यह पूरी तरह से डूब गया। कंपनी ने बताया की “‘‘घटनास्थल पर पानी की गहराई 1,000 मीटर से अधिक थी। ऐसे में बचाव कार्यों को अंजाम देना बेहद मुश्किल हो गया था।’”

कोरोना महामारी के दौरान बंद हुआ  रेस्टोरेंट 

जंबो फ्लोटिंग रेस्तरां’ को साल 2020 में कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था। तब से ये नहीं खुला था। इस पुराने रेस्टोरेंट को पुनर्जीवित करने के कई वर्षों के प्रयास किए गए, लेकिन इसके मालिकों को दोबारा से इसे खोलने के लिए कोई निवेशक नहीं मिला तो  आखिरकार इसे हांगकांग के एबरडीन हार्बर से (aberdeen harbor) हटा दिया गया था। कंपनी ने तब रखरखाव की भारी लागत का हवाला देते हुए इस रेस्तरां के सभी कर्मचारियों को भी निकाल दिया था।

महारानी एलिजाबेथ समेत कई मशहूर हस्तियों की कर चूका है मेजबानी 

जंबो फ्लोटिंग रेस्तरां’ की लंबाई लगभग 80 मीटर थी। यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बीते चार दशक से अधिक समय से हांगकांग का एक ऐतिहासिक और विशिष्ट संस्थान था। इसने क्वीन एलिजाबेथ और हॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार टॉम क्रूज़ जैसी कई प्रसिद्ध हस्तियों की मेजबानी की थी। इस मशहूर  रेस्टोरेंट में 30 लाख से अधिक मेहमान इसमें मशहूर ‘कैंटोनीज’ व्यंजनों (क्षेत्र का विशेष खाना) का लुत्फ उठा चुके हैं।