Mahogany: मात्र ये 100 पेड़ लगा देने भर से करोड़पति बन जायेंगे किसान! जानें कैसे

हमारे देश भारत में किसान अक्सर पारंपरिक खेती को ज्यादा त्वजजो देते हैं. यही वजह है कई बार उन्हें खेती-बाड़ी में नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में कृषि विशेषज्ञ किसानों को खेतों में ऐसे पेड़ लगाने की सलाह देते हैं जो बाजार में मंहगे बेचे जाते है..तो चलिए आपको इस वीडियो में एक ऐसे ही पेड़ की खेती के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खेती कर आप करोड़पति तक बन सकते हैं.

African mahogany | Forest Legality

महोगनी की खेती

महोगनी जी हां…किसानों के लिए महोगनी की खेती एक मुनाफे का सौदा है. एक अनुमान के मुताबिक अगर महोगनी के 120 पेड़ एक एकड़ जमीन में लगाए जाएं तो आप सिर्फ और सिर्फ 12 साल में ही करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं.

कैसे करे इसकी खेती?

सबसे  पहले इसके खेती के लिए जगह की बात करें तो महोगनी के पौधे ऐसे स्थान पर लगाए जाते हैं जहां तेज हवाओं का खतरा कम होता है. ऐसे में भारत में इन्हें पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर कहीं भी उगाया जा सकता है. ऐसी भूमि जिसमें प्राकृतिक रूप से उपजाऊ मिट्टी, अच्छी जल निकासी और सामान्य पीएच हो, वैसी भूमि इस पौधे के लिए एकदम सही साबित होती है.

महोगनी के बारें में जानकारी

महोगनी को सदाबहार पेड़ माना जाता है. यह 200 फीट की ऊंचाई तक बढ़ सकते हैं. इसकी लकड़ी लाल और भूरे रंग की होती है और इसे पानी से भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. महोगनी के पेड़ की पत्तियों में एक खास तरह का गुण पाया जाता है, जिससे इसके पेड़ों के पास मच्छर और कीड़े नहीं आते हैं. यही वजह है कि इसकी पत्तियों और बीजों के तेल का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाले और कीटनाशक बनाने में उपयोग किया जाता है. इसके तेल का इस्तेमाल साबुन, पेंट, वार्निश और कई तरह की दवाइयां बनाने में भी किया जाता है.

Big-leaf Mahogany - Global Trees

महोगनी के फायदे

यह एक औषधीय पौधा भी है, इसलिए इसके बीजों और फूलों का उपयोग औषधि बनाने के लिए किया जाता है. महोगनी के पेड़ की पत्तियों में कैंसर, रक्तचाप, अस्थमा, सर्दी और मधुमेह सहित कई बीमारियों के खिलाफ उपचारात्मक गुण होते हैं. यहां तक ​​कि इस पेड़ की लकड़ियों पर पानी का भी कोई असर नहीं होता है. इसलिए इसका उपयोग जहाज, गहने, फर्नीचर, प्लाईवुड, सजावट और मूर्तियां बनाने में किया जाता है.

कितने में बिकता है ये पेड़?

महोगनी के पेड़ 12 साल में लकड़ी की फसल के लिए तैयार हो जाते हैं और पांच साल में एक बार बीज देते है. इसके बीजों की कीमत बहुत अधिक होती है और ये एक हजार रुपये प्रति किलो तक बिक जाते हैं जबकि इसकी लकड़ी 2000 से 2200 रुपये प्रति क्यूबिक फीट थोक में आसानी से मिल जाती है. यह बेहद मजबूत और टिकाऊ है. ऐसे में इसकी खेती से करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैं.