उत्तर भारत में दस्तक दे रहा है मानसून! मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी
पूरे देश में मानसून दस्तक देने का वक्त आ गया है. देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. मॉनसून बंगाल की खाड़ी, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड होते हुए उत्तर भारत (North India) की ओर आगे बढ़ चुका है. उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही दस्तक की उम्मीद है. पंजाब, हरियाणा और यूपी में मॉनसूनी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. इन राज्यों के कई इलाकों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी है.
आईएमडी ने शनिवार को जानकारी दी है कि अगले पांच दिनों में लू चलने की कोई आशंका नहीं है. आईएमडी ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आईएमडी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के ज़्यादातर हिस्सों और हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के कुछ स्थानों तथा पूर्वी राजस्थान, पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ दूरदराज इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा दर्ज किया गया.
इसके साथ ही मुंबई में शनिवार भारी बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिला है. कुछ समय के लिए बारिश थमने के बाद दिन भर लगातार बारिश होती रही. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में मुंबई में औसतन 79.66 मिमी बारिश दर्ज की गयी जबकि पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में क्रमश: 92.68 मिमी और 89.30 मिमी बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी की चेतावनी के बाद बीएमसी ने भी अगले दो दिनों में अत्यंत अधिक बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट जारी किया है. नौसेना एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को जरूरत पड़ने पर तैयार रहने को कहा गया है.
आईएमडी के मुताबिक 13 जून को ओडिशा के कुछ इलाकों, छत्तीसगढ़ में, मध्य प्रदेश, झारखंड और विदर्भ में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं तटीय इलाकों में निम्न दाब के साथ पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने की वजह से महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 15 जून तक और तटीय कर्नाटक में 15 जून तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है.