Mumbai Rains: भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति, बारिश ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड, अलर्ट जारी

कोरोना की मार झेल रहे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश ने भी तबाही मचा रखी है. मुंबई में बारिश और तूफान ने रौद्र रूप अपनाया है.पूरे शहर में हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. बारिश के बाद आलम ये हो गया कि बारिश ने 46 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, हर एक किलोमीटर के एरिया में भारी जल भराव देखने को मिल रहा है. रोड नदी में तब्दील हो गया है.

दरअसल, बुधवार को लगातार बारिश होने की वजह से मुंबई के अधिकांश हिस्सों में पानी भर गया, सारे यातायात ठप हो गए, जहां जो लोग थे वहां ही फंस गए. हालात ये हैं कि मात्र 12 घंटे में ही मुंबई के कोलाबा इलाके में इतनी बारिश हो गई जितनी 46 साल में नहीं हुई थी.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुरुवार को भी मुंबई में तेज बारिश का अलर्ट जारी है और तेज हवाएं चलने की बात कही गई है. मुंबई शहर और उपनगरों में अगले 3-4 घंटों में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार जताये गए है. कुछ इलाकों में गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी चमक सकती है. बीएमसी की ओर से सभी जरूरी हेल्पलाइन नंबरों की लिस्ट जारी की गई है.

BMC के पास  शहर में तेज हवा और भारी वर्षा की वजह से अलग-अलग इलाकों से पेड़ गिरने की करीब 150 शिकायतें आई हैं, जिसके बाद एक-एक करके पेड़ों को हटाया जा रहा है. यही नहीं बारिश ने अपना इतना रौद्र रूप दिखाया की महाराष्ट्र के कई इलाकों में बहुत ही बुरा हाल हो गया है.

मौसम विभाग और बीएमसी की ओर से अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें, क्योंकि हालात पूरे शहर में बहुत खराब हैं और कोई भी कहीं पर फंस सकता है. मुंबई पुलिस, रेलवे पुलिस, NDRF, बीएमसी की कई टीमें शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात की गई हैं.