अब गाय खत्म करेगी प्लास्टिक कचरा! जानें कैसे?

भारत में गाय को लोग माता के रूप में मान्यता देते है..तभी कहा जाता है गाय हमारी माता है..इस बात को तो बच्चे से लेकर बुढ़े तक सब जानते है.लेकिन आज गाय से होने वाले एक ऐसे फायदे के बारे में आपको बताने जा रहे है, जो आज से पहले आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा.इस बारे में बताने से पहले आपसे रिक्योस्ट है कि अगर आप हमारे चैनल पर नए है और वीडियो यूटूब पर देख रहे है तो चैनल को सब्सक्राइब कर ले..फेसबूक पर देख रहे है तो पेज को लाइक जरूर कर ले..तो चलिए वीडियो में आगे बढ़ते है.गाय अब पर्यावरण के लिहाजें से भी महत्वपूर्ण हो गई है..क्योंकि प्लास्टिक के कचरे को गाय रिसाइकिल करने में मदद कर सकती है..अब आपका सवाल होगा कि भला वो कैसे..तो बता दें कि गाय के पेट में एक ऐसा एंजाइम  होता है, जो एक खास तरह के प्लास्टिक को पिघला सकता है, उसे तोड़ सकता है, या रिसाइकिल कर सकता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ मिनिसोटा के शोधकर्ताओं के मुताबिक, गाय के पेट में जो रसायन होता है, उससे पॉलीइथाइलीन टेरेप्थेलेट (PET) से बनने वाली सोडा की बोतलें, खाने के पैकेट और सिथेंटिक फैब्रिक को आसानी से तोड़ा, पिघलाया और रिसाइकिल किया जा सकता है. ये गाय के रयूमन में पैदा होता है. रयूमन गाय के पेट का सबसे बड़ा हिस्सा होता है. यह किसी भी तरह के PET प्लास्टिक को पचाने में सक्षम होता है.

विएना स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नेचुरल रिसोर्सेस एंड लाइफ साइंसेस के सीनियर साइंटिस्ट डोरिस रिबिट्श कहते हैं कि गाय बहुत ज्यादा मात्रा में घास और शाकाहारी चारा खाती है. इससे उसके शरीर में प्राकृतिक पॉलिस्टर उत्पादित होता है, इसलिए उसके पेट में ऐसे माइक्रोब्स का मिलना संभव है, जो प्लास्टिक पचाने वाले एंजाइम बनाते होंगे.

इस स्टडी के मुताबिक गाय के रयूमेन से मिले माइक्रोब न सिर्फ PET को गला सकते हैं. बल्कि, पॉलीबुटीलीन एडिपेट टेरेप्थेलेट (PBAT) और पॉलीइथाइलीन फूरानोएट (PEF) को भी गला सकते हैं. आपको बता दें कि PBAT से कंपोस्टेबल प्लास्टिक बैग बनाए जाते हैं.वही PEF को पौधों से मिले मेटेरियल को रिसाइकिल करके बनाया जाता है. गाय के पेट से मिलने वाले एंजाइम प्लास्टिक को कैसे रिसाइकिल करते हैं यह देखने के लिए स्टडी के शोधकर्ताओं ने हर तरह के प्लास्टिक को गाय के रयूमेन लिक्विड में एक से तीन दिन तक रखा. रयूमेन लिक्विड ने सबसे बेहतर तरीके से PEF को खत्म किया. हालांकि उसने सभी प्रकार के प्लास्टिक को सही तरीके से गला दिया.

जब सीनियर साइंटिस्ट डोरिस और उनकी टीम ने रयूमेन लिक्विड का डीएनए सैंपल लिया तो उन्हें खास तरह के माइक्रोब्स का पता चला. यह माइक्रोब प्लास्टिक को पिघलाने और तोड़ने में मदद करता है. गाय के पेट से निकाले गए लिक्विड में एसिनेटोबैक्टर बैक्टीरिया की मात्रा भी काफी ज्यादा पाई गई. यह भी सिंथेटिक पॉलीस्टर को तोड़ने में काफी ज्यादा मदद करता है. यानी भविष्य में प्लास्टिक के कचरे को रिसाइकिल करने के लिए गाय के पेट में मिलने वाले इस खास रसायन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे पहले भी कई सारी रिसर्च सामने आ चुके है जिससे बता लगता है कि हमारी प्रकृति में ऐसे रसायन भरे पड़े हैं, जो प्लास्टिक जैसी चीजों को गला सकते हैं. कई ऐसे समुद्री जीव भी हैं, जिनसे निकलने वाले खास रसायन से समुद्री प्लास्टिक और सिंथेटिक पॉलीस्टर को खत्म किया जा सकता है.