भारत में साल 2050 तक हो जाएगी बुजुर्गों की संख्या 31 करोड़ से भी अधिक: रिपोर्ट

भारत में साल 2050 तक बुजुर्गों की संख्या 31 करोड़ से भी अधिक हो जाएगी. इस बात का दावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में किया गया है. इस रिपोर्ट मे बताया गया है कि देश में बुजुर्गों की संख्या काफी तेज रफ्तार से बढ़ रही है. अभी के मुकाबले 2050 में ये संख्या करीब तीन गुना हो सकती है.

government is planning to expand vayoshri scheme

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सर्वे के अनुसार, 2011 में हुई जनगणना को आधार बनाया जाए तो 2050 में देश में 31 करोड़ से ज्यादा बुजुर्ग होंगे. 2011 की जनगणना के मुताबिक, देश में करीब 10 करोड़ लोगों की संख्या 60 साल से ज्यादा है. वही हर साल ये संख्या करीब 3 प्रतिशत तक बढ़ रही है.

इसी रिपोर्ट के मुताबिक, 60 साल से अधिक उम्र वाले करीब 55 फीसदी लोग भारत में किसी ना किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं. इनमें भी करीब 40 प्रतिशत लोगों में किसी ना किसी तरह की अक्षमता है, जबकि 20 प्रतिशत लोगों में मानसिक तनाव या बीमारी जैसे लक्षण हैं.

war against Covid-19 should not be taken lightly- Union Health Minister  Hrshvardhan | कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग हल्के में नहीं ली जानी चाहिए- केंद्रीय  स्वास्थ्य मंत्री - Navbharat Times

रिपोर्ट की मानें तो जो 55 फीसदी बुजुर्ग किसी बीमारी से जूझ रहे हैं उनमें से 90 फीसदी बुजुर्ग ऐसे हालत में हैं जिनका घर में इलाज संभव है, लेकिन 10 फीसदी बुजुर्ग ऐसे भी हैं जिन्हें जल्द ही किसी मेडिकल हेल्प की जरूरत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार, इस तरह का ये अभी तक का सबसे बड़ा सर्वे है. साथ ही ये सर्वे भविष्य में स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए काफी लाभदायक होगा, ताकि समय रहते नीतियों में बदलाव किया जा सके.