ओडिशा के मयूरभंज के जंगलों में 10 दिनों से भीषण आग, केंद्र सरकार ने मदद करने का दिया निर्देश
ओडिशा के मयूरभंज के सिमलीपाल नेशनल पार्क में इन दिनों भीषण आग लगी हुई है. करीब 10 दिनों से ये आग मयूरभंज स्थित सिमलीपाल नैशनल पार्क में धधक रही है. आलम ये है कि आग ने पार्क की 21 रेंजों में से 8 को अपनी चपेट में ले ली है. यानी 8 रेंज आग में झुलस चुके है. ये आग तेजी से फैल रही है.
लेकिन हैरान करने वाली बात है ये कि ये देश का 7वां सबसे बड़ा जीवमंडल संरक्षित क्षेत्र है और इतने दिनों से ये धधक रहा है. लेकिन इसकी कही कोई चर्चा नहीं है. इसी बात से नाराज होकर मंगलवार को मयूरभंज रॉयल फैमिली की राजकुमारी अक्षिता भंजदेव ने इसको लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा दिखाया है. अक्षिता ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘मयूरभंज के जंगलों में पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से भीषण आग लगी हुई है.साथ ही यहां के जंगलों में एक सप्ताह पहले 50 किलो हाथी के दांत बरामद हुए थे. इससे पहले यहां चल रहे खनन और लकड़ी माफियाओं के गैंगे के बारे में एक स्थानीय युवक ने पर्दाफाश किया था. कुछ राज्य चैनलों को छोड़ दें तो नेशनल मीडिया में इस आग की घटना को पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है’