Petrol:भारत में 100 रुपए के पार तो यहाँ 2 रूपए से भी कम कीमत में पेट्रोल ?
भारत में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम ग्राहकों की कमर तोड़ रहे हैं. लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही भारत में पेट्रोल के दाम शतक यानी 100 रुपय के पार जा सकते है. आज ऐसा ही देखने को भी मिला है. पहली बार आज देश में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है. आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 100.07 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. मुंबई में आज पेट्रोल 96.27(छीयांबे) पैसे हो गए है. दिल्ली में भी पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे का इजाफा हुआ है, फिलहाल भारत की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 89.54(नवासी) रुपए प्रति लीटर है.
जहां एक ओर देश में पेट्रोल के दाम नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, वहीं कुछ देश ऐसे भी जहां पेट्रोल की कीमत इतनी कम है कि जिसे जानकार आप दंग रह जाएंगे.
देश का नाम पेट्रोल की कीमत
वेनेजुएला Rs 1.45/litre
ईरान Rs.4.50/litre
अंगोला Rs.17.82/litre
अल्जीरिया Rs.25.15/litre
कुवैत Rs.25.26/litre
भूटान Rs.49.56/litre
पाकिस्तान Rs.51.14/litre
श्रीलंका Rs.60.26/litre
नेपाल Rs.68.98/litre
बांग्लादेश Rs.76.41 /litre
चीन Rs.74.74/litre