पौधा लगाने से होगा पर्यावरण संरक्षणः आयुक्त
मेदिनीनगर: आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने मंगलवार को आवासीय परिसर में दुर्लभ पौधे एवं मसाले के पौधों का रोपण किया। आयुक्त ने अपने आवासीय परिसर में दुर्लभ प्रजाति के पौधे भोजपत्र तथा मसाला युक्त पौधा हिंग, दालचीनी, इलाइची, , तेजपत्ता एवं फलदार पौधा केला लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम पौधा लगाने के लिए उपयुक्त है। पौधे से हमें फल, मसाला, औषधि के साथ-साथ शुद्ध वायू प्राप्त होता है। जीवन रक्षा हेतू ऑक्सीजन आवश्यक है। ऑक्सीजन के बिना एक पल भी रह पाना मुश्किल है। इसलिए हम सभी को पौधारोपण करने एवं पेड़ों को बचाने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने पलामू प्रमंडलवासियों के साथ-साथ राज्य एवं देश के हर व्यक्तियों को पर्यावरण की सुरक्षा करने एवं अनुकूल मौसम में अधिक- से-अधिक पौधा लगाने की अपील की है। मौके पर पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि लोग पौधारोपण कर अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि आयोजनों को यादगार बना सकते हैं। पौधा हमें जीवन देता है।