PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर बना महारिकॉर्ड, मात्र 6 घंटे में वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक करोड़ के पार
देश में चौथी बार वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक करोड़ के पार चला गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानि 17 सितंबर को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सील लगा दी गई हैं. आज देश भर में दो करोड़ डोज का लक्ष्य है. इससे पहले 27 अगस्त 1.03 करोड़ डोज लगाए गए. 31 अगस्त को 1.33 करोड़ वैक्सीन लगीं. 6 सितंबर को 1.13 करोड़ डोज लगाए गए. वहीं आज पीएम मोदी के जन्मदिन यानि 17 सितंबर को ये चौथी बार है जब 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सील लगा दी गई हैं.
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71 वर्ष के हो गए हैं. इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बीजेपी द्वारा सेवा से समर्पण कैंपेन चलाया जाएगा, जो 17 सितंबर से 20 दिन तक चलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर महा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. आज दोपहर ढाई बजे तक ही देश में 1.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुका हैं. आज शुक्रवार को एक लाख से ज्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं. शुक्रवार को सिर्फ 7 घंटे के वक्त में ही डेढ़ करोड़ डोज़ लगा दी गई, शाम तक ये आंकड़ा दो करोड़ तक पहुंच सकता है. बता दें कि दो करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य तय किया गया है.