शाम 4 बजे अपने संबोधन में क्या बोल सकते हैं पीएम मोदी? जानिए मुख्य बातें
मंगलवार शाम 4 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं. लॉकडाउन के दौरान ये छठवां मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे. वहीँ प्रधानमंत्री मोदी का ये संबोधन ऐसे वक्त में होने जा रहा है जब अनलॉक 2 शुरू होने जा रहा है और चीन के साथ रिश्ते पूरी तरह कड़वे हो चुके हैं. इतना ही नही कडवाहट इतनी बढ़ गयी है कि चीन को सबक सिखाने के लिए सरकार ने 59 चीनी एप्प को बंद करने का फैसला ले लिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं. अंतिम बार प्रधानमंत्री मोदी ने 12 मई को देश के राहत पैकेज की घोषणा करते हुए देश को संबोधित किया था.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी देश को अनलॉक 2 के बारे में समझा सकते हैं. लोगों को ये भी बता सकते हैं कि आखिर छूट नही दी जा रही है तो क्यों नही दी जा रही और जहाँ छूट दी गयी हैं वहां क्यों दी गयी है. नई गाइडलाइन के मायने क्या है इस पर प्रधानमन्त्री मोदी बात कर सकते है. इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी लोगों को मास्क, दो गज की दूरी लगातार बनाये रखने की अपील भी कर सकते हैं. वे बच्चों और बुजुर्गों के लिए ख़ास बातें कर सकते हैं. चूँकि बुजुर्गों की देखभाल का प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले के संबोधन में जिक्र कर चुके हैं और बच्चे घरों में बंद हैं. स्कूल कालेज बंद हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री उन्हें ऑनलाइन क्लासेस के महत्व को समझा सकते हैं उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित कर सकते हैं.
वहीँ चीन के साथ चल रहे विवाद पर भी पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं, चीन को कड़ी चेतावनी भी दे सकते हैं और बैन हुए चीनी एप्प के बारे में प्रधानमंत्री मोदी संबोधन दे सकते हैं.
वहीँ इसके साथ उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी आत्मनिर्भर बनने के लिए भारतवासियों को प्रेरित कर सकते हैं, चीनी एप्प का इस्तेमाल भारतीय युवा खूब कर रहे थे. ऐसे में बैन हुए एप्प के बारे में युवाओं को भी संबोधित कर सकते हैं. भारतीय युवाओं से भारतीय एप्प बनाने की अपील कर सकते हैं जिससे कि देश को किसी प्रकार को खतरा ना हो. इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी देश के लोगों ने आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं, जिसे वे अक्सर अपने हर संबोधन में कहते आये हैं.
तो ये हैं वे मुख्य बातें जिनपर प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं, वैसे प्रधानमंत्री मोदी संबोधन में क्या कहने वाले हैं,मंगलवार शाम 4 बजे के स्पष्ट हो जाएगा