Logo

World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार।

Image
Image taken from Google.com

World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार।

साउथ अफ्रीका की टीम इस बार वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को पीछे छोड़ दिया है। और नेट रन रेट में भी वह टॉप पर है। इस बार उसे वर्ल्ड कप चैंपियन का दावेदार माना जा रहा है।
 

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में एक और शानदार जीत दर्ज की है। मंगलवार (24 अक्टूबर) को खेले गए मैच में प्रोटियाज ने बांग्लादेश को 149 रनो से हराया है। वही इस टूर्नामेंट में प्रोटियाज ने अपने पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है। इस टीम ने अपनी सभी जीत ऐसे ही शानदार तरीके से हासिल की है। इसका नतीजा यह है। कि पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टीम दूसरे नंबर पर है। वही नेट रन रेट के मामले में साउथ अफ्रीका टीम बाकी सभी टीमों से आगे है।
 

साउथ अफ्रीका की टीम की बात करें तो उसने इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ़ हुए उलटफेयर को छोड़ दे तो उसने अब तक काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रोटियाज टीम ने श्रीलंका के खिलाफ़ 428 रनो का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। लेकिन श्रीलंका को टीम उसे चेज नहीं करपाई और 102 रनो से इस मैच में हार गई। और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया। दरअसल, तीसरे मैच में उसे नीदरलैंड के खिलाफ़ हर का सामना करना पड़ा। लेकिन चौथे मैच में उसने इंग्लैंड को 229 रनो से मत दे दी। एक के बाद एक शानदार जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका टीम इस टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम बन चुकी है।
 

वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार अफ्रीका टीम
 

इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम ने अपने स्क्वॉइड के जितने भी प्लेयर को प्लेइंग-11 में मोका दिया है। उन सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है। अफ्रीका टीम के नम्बर-1 से लेकर नंबर- 7 तक के बालेबाज़ ख़ूब अच्छे रन बना रहे हैं। और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वही गेंदबाज़ी की बात करें तो फ़ास्ट बोलर और स्पिनर भी बखूबी खेल रहे हैं। टीम की फिल्डिंग भी काफ़ी अच्छी है। उसने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को जिस तरह मात दी है। जिसके बाद से ही उसे इस वर्ल्ड कप चैंपियनशिप का दावेदार माना जा रहा है।

 

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी है मज़बूत
 

साउथ अफ्रीका की टीम की बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट में काफी मज़बूत रही है। टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन (407) बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वो इस वर्ल्ड कप में तीन शतक जड़ चुके हैं। और इससे ज़्यादा किसी भी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में इतने शतक नहीं लगाए हैं। और इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पारी (174) रन भी उन्ही के बल्ले से आए हैं। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने (288) और एडन मारक्रम ने (265) रनो के साथ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 में शामिल है। कहा जाय तो इस टूर्नामेंट में टॉप-10 बेटर्स में तीन बैट्समैन साउथ अफ्रीका टीम के हैं।