ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी सड़क! वायरल हुआ भयावह वीडियो
कोरोना वायरस के साथ भारत प्रकृति का कहर भी झेल रहा है.. चक्रवाती तूफ़ान की वजह से पूरे देश का मौसम बदला हुआ है. कहीं बेमौसम बारिश हो रही है तो कहीं तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है.
ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश का है जहाँ पर चलती सड़क का हिस्सा अचानक गिर गया है जानकारी के मुताबिक राजधानी ईटानगर में भारी बारिश से NH-415 का एक हिस्सा चलते वाहनों के बीच भरभराकर धंस गया. बताया जा रहा है कि मिट्टी धंसने के कारण सड़क के किनारे वाली दीवार पर काफी दबाव पड़ गया, जिसे वह गिर गई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कैमरे में इस मंजर को कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
A portion of the National Highway-415, collapses after heavy rainfall, near Indira Gandhi Park in Itanagar, Arunachal Pradesh #ArunachalPradesh #NationalHighway #rainfall pic.twitter.com/oBQsnwEMnL
— IndiaObservers (@IndiaObservers) May 31, 2021
वीडियो से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। वीडियो में दिख रहा है सड़की की दूसरी लेन का ट्रैफिक जारी था लेकिन गनीमत ये रही मौजूदा लेन में गाड़ियां नहीं चल रहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।