घर के अन्दर सांप को फिसलते देख, पीछा करने पर जो देखा उसे जानकर हो जायेगें हैरान

आमतौर पर अगर हम सांप देखते हैं तो हमारी हालत ख़राब हो जाती हैं. ऐसे में सोचिये जरा की अगर आपके सामने सैकड़ो की संख्या में सांप आ जाये और वो बहुत ही जहरीले तो आपका क्या होगा. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के कैलिफोर्निया में जहां एक ही घर के अन्दर लगभग 100 बेहद जहरीले सांप पाए गये. आएये जानते हैं पूरी घटना के बारे में…

Snake Island Is Real And It's Absolutely Terrifying - YouTube

दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक आदमी ने अपने घर के अन्दर इमारत के नीचे एक सांप को फिसलते हुए देखा था. जब उस आदमी ने सांप का पीछा किया. सांप का पीछा करने पर उसी घर में आश्रय लेने वाले सैकड़ों रैटलस्नेक उस आदमी को मिले. आदमी उन सांपो को देखकर हैरान था. आदमी ने घबराकर तुरंत सांप रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी और फिर टीम ने वहां पहुंच कर सभी सांपों को घर से बाहर निकाला. घर के अन्दर रहने वाले शख्स ने बताया कि उन्होंने पहले एक सांप को देखा था जब उसने सांप का पीछा किया तो उनके होश ही उड़ गये.

Narcisse Images - Vacation Pictures of Narcisse, Manitoba - Tripadvisor

 

सोनोमा काउंटी रेप्टाइल रेस्क्यू के अधिकारी अल वुल्फ ने कहा कि उन्हें नॉर्थ वे के एक घर में सांपों के होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद उसी घर में आश्रय लेने वाले सैकड़ों रैटलस्नेक के बारे में उन्हें पता चला. तब इन सभी सांपों को वहां से निकालने में टीम को करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि सभी बेहद जहरीली प्रजाति के सांप थे.

Dorchester Times: Increase In Garter Snakes Reported In Dorchester

एक अन्य सांप बचावकर्ता ने बताया कि एक ही स्थान पर इतने सारे रैटलस्नेक मिलना असामान्य है. इसके पीछे हाल ही में पड़े सूखे को बड़ा कारण माना जा रहा हैं. बचावकर्ता ने बताया कि  सूखा इन सांपों के लिए उन क्षेत्रों में जाने का कारण बना हैं. क्योकि जहां पानी है उन स्थानों पर  छिपकलियों और कीड़ों मकोडो की मौजूदगी है. जिनसे इन सांपो को भोजन मिलता हैं.

 

STORY BY – UPASANA SINGH