Weather Update : बारिश से बेहाल तमिलनाडु, स्कूल-कॉलेज बंद
देश में मौसम लगातार बदल रहा हैं. कहीं पर मामूली बदलाव देखा गया हैं तो कही पर बहुत ज्यादा. जबकि दक्षिणी इलाकों में तो अभी भी लोग भारी बारिश से परेशान हैं. जिसके कारण स्कूलों तक को बंद करने का फैसला किया गया हैं.
दिल्ली
आज दिल्ली का तापमान थोडा ठंडा रहा और साथ ही हल्की धुप भी देखने को मिली. लेकिन आज भी राजधानी में प्रदुषण को लेकर कुछ खास सुधार देखने को नही मिला हैं. दिल्ली का बढ़ता हुआ वायु प्रदुषण अभी भी लोगों को परेशान कर रहा हैं. तो वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने जानकारी दी हैं की दिसम्बर के दुसरे हफ्ते में शीतलहर का चलना शुरू हो सकता हैं. जबकि आज यानि शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभवना हैं.
झारखण्ड
देश के राज्य झारखण्ड के मौसम में मामूली बदलाव देखने को मिला. अब झारखण्ड के ज्यादतर हिस्सों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा हैं. तो वहीं मौसम विभाग का अनुमान हैं की नवंबर के आखिरी सप्ताह यानि की दिसंबर के पहले सप्ताह में राज्य के कुछ इलाकों में में हल्की बारिश हो सकती हैं. जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी. आपको बता दें की आज यानि शुक्रवार को झारखण्ड का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभवना हैं.
24 घंटो के दौरान बारिश
देश के दक्षिणी इलाकों में अभी भी बरिश का दौर लगातार जारी हैं तो वहीं मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी हैं. ईसिस के चलते अब सरकार ने भी 22 जिलों में स्कूल और कॉलेज को बंद करने का फैसला किया हैं. जानकारी हैं की किसी की भी जान-माल को कोई क्षति न पहुंचे इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया हैं. आपको बता दें की कल लगातार बारिश से मदुरै शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया था. जिसके कारण यहां के जिला कलेक्टर ने कल ही मदुरै के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी थी. कुडी, तिरुनेलवेली, तंजावुर, तिरुवरुर, नागापट्टिनम जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं. जबकि इससे दो दिन पहले भी मौसम विभाग ने चेन्नई को लेकर अलर्ट जारी किया था. उन्होनें कहा था कि दक्षिण भारत में लोगों को बारिश से अभी राहत मिलने की कोई भी उम्मीद नही हैं.