बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को लेकर पूरी दुनिया एक बार फिर से टेंशन में
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों ने पूरी दुनिया को एक बार फिर टेंशन में डाल दिया है. साल 2021 को लेकर की गई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी यदि सच साबित हो गयी तो नए साल में भी पूरी दुनिया भयानक मुसीबतों से घिरी रहेगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि बाबा वेंगा द्वारा की गई 85 फीसदी भविष्यवाणियां बिल्कुल सच साबित हुई हैं. बाबा वेंगा सोवियत यूनियन के विघटन, 9/11 आंतकी हमला, प्रिसेंस डायना की मौत, चेर्नोबिल की आपदा को लेकर भविष्यवाणी कर चुकी थीं, जो बिल्कुल सच साबित हुई थीं. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक साल 2021 में भी पूरी दुनिया को भयानक आपदाओं का सामना करना पड़ेगा. भविष्यवाणी के अनुसार इस साल पूरी दुनिया को भयानक प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है और एक समय पर आकर स्थिति इतनी खराब हो जाएगी कि दुनिया खत्म होने की कगार पर आकर खड़ी हो जाएगी. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की मानें तो आने वाले समय में भारत का पड़ोसी देश चीन, अमेरिका को पछाड़कर वर्ल्ड पावर बन जाएगा. इसके साथ ही भारत की शक्तियों में भी अच्छा-खासा इजाफा होगा. वहीं दूसरी ओर, यूरोप को अपना सबसे बुरा समय देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा है कि यूरोप में रासायनिक हमले होंगे जिसकी वजह से यह अपने अंत के करीब पहुंच जाएगा. इतना ही नहीं, यूरोप इस दौरान अपने सबसे बुरी आर्थिक स्थिति भी देखनी पड़ेगी.
बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणी के मुताबिक, आने वाले साल में रूस पर उल्का पिंड गिरेंगे। दुनिया पर प्राकृतिक आपदाओं के चलते खत्म होने का संकट गहराएगा। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भयंकर बीमारी का शिकार होंगे। कहा गया है कि वे बहरे हो जायेंगे. baba वेंगा की भविष्यवाणी में ये भी कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के लिए साजिश रची जाएगी। रूस के भीतर ही उनकी जान का जोखिम बढ़ेगा। 2012 में putin को मारने की वास्तविक साजिश रची गयी थी. बाबा वेंगा ने अनुमान लगाया था कि 2021 में कई देशों पर जल्द ही कुछ बाढ़ और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाएँ आ सकती हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि एक ड्रैगन इंसानियत के लिए खतरा बन सकता है। इस बात को लोग चीन की बढ़ती ताकत से जोड़ कर देख रहे हैं।
बाबा वेंगा बुल्गारिया के रहने वाली थी। उनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। उनका जन्म सन् 1911 में हुआ था। उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में ही एक तूफान के दौरान अपनी दोनों आँखें खो दी थी। 1996 में बाबा वेंगा की 85 साल की उम्र में मौत हो गई थी। वेंगा ने 50 साल में करीब 100 फ्यूचर प्रेडिक्शन किया था। इनमें से ज्यादातर सच साबित हुई है।
ऐसे में एक तरफ जहाँ लोग साल 2020 को सबसे खराब साल मान रहे हैं वहीँ नए साल का इन्तजार भी बड़े बेसब्री से कर रहे हैं… ये सोच कि अगला साल शायद जिन्दगी में खुशहाली लाये… लेकिन baba वेंगा की ये भविष्यवाणी लोगों को चिंता में डाल रही है.