ये है भारत की 5 सबसे अमीर महिलाएं
नाइका की जबरदस्त सफलता से इसकी फाउंडर फाल्गुनी नायर मालामाल हो गई हैं और उन्होंने देश की सबसे अमीर महिलाओं के क्रम में बड़ा उलटफेर कर दिया है. यही वजह है कि फाल्गुनी को देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला माना जा रहा है. वहीं ओवरऑल महिलाओं में वह दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. पहले वह इस पायदान में काफी नीचे थीं. तो चलिए जानते हैं कि इस बदलाव के बाद अब देश में टॉप 5 अमीर महिलाएं कौन सी हो गई हैं?
5. स्मिता कृष्णा गोदरेज: गोदरेज परिवार की 71 साल की स्मिता कृष्णा गोदरेज इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. ये भारत की पांचवीं सबसे अमीर महिला हैं. फोर्ब्स के अनुसार उनके पास करीब 2.8 अरब डॉलर (करीब 20,815 करोड़ रुपये) का नेटवर्थ है.
4. किरण मजुमदार शॉ: बायोकॉन की संस्थापक 53 वर्षीय किरण मजुमदार शॉ भारत की चौथी सबसे अमीर महिला हैं. फोर्ब्स रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक उनका नेटवर्थ करीब 3.6 अरब डॉलर (करीब 26,762 करोड़ रुपये) का है.
3. लीना तिवारी: देश की तीसरी सबसे अमीर महिला USV प्राइवेट लिमिटेड की लीना तिवारी है. इनका नेटवर्थ 4.3 अरब डॉलर (करीब 31,966 करोड़ रुपये) है. लीना तिवारी फार्मा कंपनी USV की प्रमुख है जिसे उनके पिता विट्ठल गांधी ने 1961 में स्थापित किया था.
2. फाल्गुनी नायर: ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ई-कॉमर्स कंपनी नाइका की फाउंडर फाल्गुनी नायर संपत्ति के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे धनी महिला हैं. लेकिन उन्हें सेल्फमेड यानी अपने दम पर सबसे अमीर महिला माना जा रहा है. Nykaa के आईपीओ के तहत इसके शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है. इसकी वजह से कंपनी की प्रमोटर फाल्गुनी नायर की दौलत में भी जबरदस्त उछाल आया है. फोर्ब्स रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक फाल्गुनी की संपत्ति 6.7 अरब डॉलर (करीब 49,808 करोड़ रुपये) हो गया है.
1. सावित्री जिंदल: ओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल इस लिस्ट में सबसे आगे है यानी सावित्री जिंदल देश की सबसे अमरी महिला है. इनका नेटवर्थ 17.9 अरब डॉलर (करीब 1.33 लाख करोड़ रुपये) है. भारत के समूचे अमीरों में 74 वर्षीय सावित्री 6वें स्थान पर हैं. वह हरियाणा सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. तो ये रही देश की 5 सबसे अमीर महिलाएं.
STORY BY – ANAMIKA PRITAM