भारत में योग दिवस पर बना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, 70 लाख वैक्सीन एक दिन में लगी

देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए आज से वैक्सीनेशन अभियान को और तेज कर दिया गया है.इसी कड़ी में आज पहले ही दिन देश ने टीका लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक आज कोरोना वैक्सीन की करीब 70 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं.बता दें कि केंद्र सरकार आज से देश के हर नागरिकों को फ्री में टीका उपलब्ध करवा रही है. अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बारे में घोषणा की थी.

केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन उत्पादन में से 75 फीसदी हिस्सा खुद खरीदने का फैसला किया है, जबकि 25 फीसदी टीका प्राइवेट अस्पतालों द्वारा खरीदा जा सकेगा. केंद्र सरकार अब टीकों को खरीदकर राज्य सरकार को खुद देगी, जबकि पहले राज्यों को भी वैक्सीन खरीदने को कहा गया था. आज सुबह से टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है. इसी का नतीजा रहा कि आज शाम पांच बजे तक करीब 70 लाख वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.

ताजा जानकारी के मुताबिक आज भारत ने करीब 70 लाख टीके लगाए. यह बुल्गारिया और परग्वे की जनसंख्या के बराबर है. यह इजराइल की जनसंख्या से केवल 16 लाख कम और ज़िंबाबवे की आधी जनसंख्या के बराबर है.वही दिल्ली में आज केवल 74 हजार टीके लगे है.