Video Viral: लखनऊ की ‘थप्पड़बाज’ लड़की जैसा दिल्ली से भी सामने आया एक और मामला, पूरी खबर यहां पढ़ें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर कैब ड्राइवर की पिटाई करने वाली महिला के वीडियो वायरल होने के बाद एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है दिल्ली से.ये चौंका देने वाला वीडियो दिल्ली के पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास का है. जिसमें एक महिला चालान काटने वाले अधिकारियों को बीच सड़क पर पीटती नजर आ रही है.
First that Lucknow girl and now this,
2 women have been arrested from Outer Delhi’s Peeragarhi metro station for assaulting a civil defence volunteer when she stopped 1 of them for not wearing mask.
😒🤦♂️ pic.twitter.com/4lKbR0krgw— Tushar Kant Naik 🇮🇳ॐ♫₹ (@Tushar_KN) August 10, 2021
दरअसल शुक्रवार शाम 6 बजे मेट्रो स्टेशन के पास स्कूटी सवार महिला बिना मास्क के जा रही थी. बिना मास्क लगाए जाता देख महिला को सिविल डिफेंस कर्मी ने जब टोका तो उसने उनके साथ बीच सड़क पर मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद स्कूटी सवार महिला ने अपनी एक जानकार महिला को घटनास्थल पर बुला लिया और सिविल डिफेंस कर्मी और उसके सहयोगियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक महिला कैसे अधिकारियों की एक टीम को थप्पड़ और लात मारते, और बाल खींचते हुए नजर आ रही है. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.